लखनऊ. पूजा यादव हत्याकांड का खुलासा चिनहट पुलिस ने कर दिया है. एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर पत्नी को कार से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया. पति और ससुर ने साथियों की मदद से सड़क हादसा बताकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपितों ने बीमा कंपनी में महिला के 50 लाख रुपए के इंश्योरेंस का क्लेम भी किया, लेकिन जब बीमा कंपनी को घटनाक्रम पर शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की.
चिनहट पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मुख्य साजिशकर्ता, एक फर्जी चालक और एक वकील को गिरफ्तार किया है. पति और ससुर की तलाश जारी है. अयोध्या का राम मिलन राज मिस्त्री है. लखनऊ में मकान बनाने के लिए वह अपने परिवार के साथ चिनहट आया था. यहां उसकी मुलाकात रियल एस्टेट के कारोबारी कुलदीप से हुई, जिसने उसे जल्दी अमीर बनने का लालच दिया. कुलदीप ने राम मिलन को योजना बताई और उसके बेटे अभिषेक की शादी पूजा नाम की लड़की से करवाई.
इसे भी पढ़ें – सुहागरात पर दूल्हा नहीं बना पाया शारीरिक संबंध, दुल्हन ने पापा को किया फोन, बताईं चौंका देने वाली बातें…
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए एक वकील को भी शामिल किया गया. पूजा का 50 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कराया गया, जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों को नॉमिनी बनाया गया. इसके अलावा लोन भी लिया गया, जिससे हत्या की साजिश को और मजबूत किया गया. आरोपियों ने एक दोस्त से गाड़ी उधार ली और 19 मई 2024 को पूजा को मटियारी इलाके में ले जाकर उसे कुचल दिया. उसके बाद राम मिलन ने पुलिस को सूचना दी कि सड़क हादसे में पूजा की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – एक्शन में योगी सरकारः 2 PCS अफसर समेत 5 पर गिरी निलंबन की गाज, इस घोटाले में पाए गए हैं दोषी
जांच में पुलिस ने सीडीआर निकाली, जिसमें आरोपितों की लोकेशन घटना स्थल के आसपास मिली. आरोपितों के बयानों में विरोधाभास के चलते पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिससे पूरा सच सामने आ गया. गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि उन्हें पूजा के बीमा के 10 लाख रुपए मिले थे, जिसे आपस में बांट लिया गया. इस मामले में पति अभिषेक और ससुर राम मिलन अभी फरार हैं, जबकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने इस मामले में दो चार पहिया और एक दो पहिया वाहन भी बरामद किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक