नरेश शर्मा, रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित शांति लॉज में एक युवक की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बीते 5 दिनों से वह लॉज में रुका हुआ था. आज अचानक कमरे से भारी बदबू आने लगी, जिसके बाद पुलिस में इसकी सूचाना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दिल्ली निवासी विसंबर (35 वर्ष) के रूप में हुई है. युवक 28 सितंबर से लॉज के कमरे नंबर 211 में ठहरा हुआ था. बीते पांच दिनों से कमरा बंद होने के चलते कमरे से भयंकर बदबू आने लगी, जिसके बाद दरवाजा खोला गया तो युवक की सड़ी-गली लाश फंदे पर लटकती मिली. जिसके बाद लॉज संचालक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.