लुधियाना. लुधियाना के भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो कारों के बीच जोरदार भिडंत हुई है। टक्कर इतनी भयानक थी की कार के परखच्चे उड़ गए। यह घटना साउथ सिटी नहर के पास की बताई जा रही है। यह सारा मंजर वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया।
बताया जा रहा है कि एक कार में महिला अध्यापक थी और दूसरी क्रेटा कार में स्टूडेंट्स सवार थे। दोनो कार चालकों को संभालने का मौका महिला और दोनो कार आपस में भिड़ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि महिला अध्यापक बुरी तरह घायल हो गई और स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए।

इस भिडंत में अध्यापक को काफी चोट आई है और गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गई है। अध्यापक को घायल अवस्था में अस्पताल दाखिल करवाया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।
- रीवा में दर्दनाक हादसे में 4 की मौत: तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचला, घंटों पड़े रहे शव, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
- ट्रंप सरकार अमेरिकियों को देगी 2000 डॉलर का डिविडेंट, टैरिफ का विरोध करने वालों को कहा- ‘मूर्ख’
- कैमूर में शांतिपूर्ण माहौल में होगा मतदान, यूपी-बिहार बॉर्डर सील
- CG News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 नग हीरा जैसे खनिजों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- लकड़ी के गोदाम में भीषण आगजनी: कई किलोमीटर तक देखी गई लपटें, मची अफरा-तफरी
