चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने के मिला है. जहां कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के नाम पर पिंडदान और तर्पण किया. आरोप है कि विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. साथ ही लापरवाही बरती जा रही है.
इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता संजय बालकीवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ राजमोहल्ला क्षेत्र की गली नंबर 3 में अमावस्या पर भ्रष्टाचारियों का श्राद्ध पक्ष में पिंडदान और तर्पण किया गया. स्मार्ट सिटी के कार्यों की शुरुआत राजमोहल्ला से हुई थी. जहां एक गली में सैकड़ों की संख्या में चेंबर बने हुए हैं. वहीं स्मार्ट शहर बन रहे इंदौर की इस गली के कई चैंबर जर्जर हालत में हैं. जिससे कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
बालकीवाल ने कहा कि चैंबरों के मुद्दे को लेकर पिंडदान कर भ्रष्ट अधिकारियों की तर्पण क्रिया में खाद्य सामग्री की जगह पैसे रखे गए. इन भ्रष्टाचारियों को नर्क में जगह मिले और वहां उनकी भूख पैसों से मिटाई जाए. इस उद्देश्य के साथ यक्रिया विधि की गई है. तर्पण के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, राकेश यादव, प्रेम खड़ायता, शंकर निनावत, शैलेश गर्ग, इम्तियाज बेलिम, सहित कई रहिवासी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली की मांग: कर्मचारियों ने निकाली पद यात्रा, कहा- जो OPS PM को मिलती हैं, वह हमें भी चाहिए…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक