Rajasthan News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय राजस्थान दौरा आज से शुरू हो रहा है। सबसे पहले, वे उदयपुर के मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस अवसर पर, वे छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की डिग्रियां प्रदान करेंगी।
इस समारोह में कुल 85 छात्रों को गोल्ड मेडल और 68 को पीएचडी डिग्री दी जाएगी। यह यूनिवर्सिटी का 32वां दीक्षांत समारोह है, जिसमें राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी।
जानें पूरा शेड्यूल
उदयपुर में समारोह सुबह 11 बजे से विवेकानंद ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
आयोजन के दौरान कुल 102 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 16 छात्र और 69 छात्राएं शामिल हैं। इसमें 8 चांसलर मेडल भी हैं। इसी के साथ ही विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, विधि, मानविकी, पृथ्वी विज्ञान और शिक्षा के विभिन्न संकायों से पीएचडी डिग्रियां दी जाएंगी।
वहीं 4 अक्टूबर को, राष्ट्रपति माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिकता’ विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके बाद बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आयोजित आदि गौरव सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना : रायपुर में 100 ई-बसें चलाने की तैयारी, राज्य सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति और निविदा आमंत्रण की दी अनुमति
- प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामला : प्रेम प्रसंग के चलते क्लर्क ने किया था सुसाइड, पुलिस ने मोबाइल चैट के जरिये किया बड़ा खुलासा, कमिश्नर को सौंपी जांच रिपोर्ट
- नकली प्लाज्मा चढाने से मौत का मामला: मुख्य आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 3 आरोपियों को किया बरी
- पुलिसकर्मी ने महिला पर बनाया अवैध संबंध का दबाव, फोन कर बोला- ‘गंदी तस्वीर भेजो न…’ SP ने किया लाइन अटैच
- एजीटीएफ ने किये तीन गुर्गे गिरफ्तार, 18 जिंदा कारतूस और दो .30 कैलिबर पिस्तौल बरामद