Rajasthan News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय राजस्थान दौरा आज से शुरू हो रहा है। सबसे पहले, वे उदयपुर के मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस अवसर पर, वे छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की डिग्रियां प्रदान करेंगी।
इस समारोह में कुल 85 छात्रों को गोल्ड मेडल और 68 को पीएचडी डिग्री दी जाएगी। यह यूनिवर्सिटी का 32वां दीक्षांत समारोह है, जिसमें राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी।
जानें पूरा शेड्यूल

उदयपुर में समारोह सुबह 11 बजे से विवेकानंद ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
आयोजन के दौरान कुल 102 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 16 छात्र और 69 छात्राएं शामिल हैं। इसमें 8 चांसलर मेडल भी हैं। इसी के साथ ही विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, विधि, मानविकी, पृथ्वी विज्ञान और शिक्षा के विभिन्न संकायों से पीएचडी डिग्रियां दी जाएंगी।
वहीं 4 अक्टूबर को, राष्ट्रपति माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिकता’ विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके बाद बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आयोजित आदि गौरव सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- बागेश्वर धाम में पुलिस की रेड: SDOP ने दी पहली और आखिरी चेतावनी, कहा- अवैध गतिविधि करते हुए मिले तो…
- भरे बरसात में ‘निरहुआ’ से जाड़ का जुगाड़ मांग रही हैं आम्रपाली दुबे! दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा दिनेश लाल यादव का यह गाना
- सतना में दिनदहाड़े फायरिंग: व्यापारी के घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली, इलाके में दहशत का माहौल
- TRANSFER BREAKING : IAS, PCS और सचिवालय सेवा के अफसरों का ट्रांसफर, आदेश जारी, देखिए सूची
- माननीय सांसद जी लापता हैं… खोजकर लाने वाले को दिया जाएगा पूरे 150 रुपए का इनाम, आखिर जनता ने क्यों किया ऐसा पोस्ट?