बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर एक अनोखी पहल शुरू की है. इस खास मौके पर इस कपल ने स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं सालगिरह भी मनाई है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के इस खास मौके पर दोनों ने अपने घर की लाइब्रेरी से एक वीडियो पोस्ट किया और लोगों को स्वच्छ भारत मिशन का समर्थन करने का संदेश दिया है. इस वीडियो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक ही वीडियो में अपने फैंस को खास मैसेज देते नजर आ रहे हैं.

सैफ अली खान और करीना कपूर ने क्या कहा?

शेयर किए गए वीडियो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा, ‘हैलो, मैं सैफ अली खान हूं और मैं करीना कपूर खान हूं. आज मैं आपसे एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक मां के तौर पर बात करना चाहती हूं जो अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहती है. स्वच्छ भारत मिशन एक ऐसा मिशन है जिसमें हर परिवार की भागीदारी होनी चाहिए. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

एक्ट्रेस के साथ बैठे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, ‘हमारे लिए, यह सिर्फ अपने परिवेश को साफ रखने के बारे में नहीं है, यह हमारे बच्चों को दिखा रहा है कि एक स्वस्थ वातावरण खुशहाल जीवन की नींव है. एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”महात्मा गांधी ने कहा है कि बदलाव की शुरुआत हमसे होती है. 2 अक्टूबर को हम उनके स्वच्छ भारत के सपने का सम्मान करते हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

सैफ अली खान ने की पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ करते हुए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन को राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बदलने के लिए प्रतिबद्ध रहकर मजबूत नेतृत्व दिखाया है. और हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे यह समझें कि हर छोटा कदम, चाहे वह कोई टुकड़ा उठाना हो या प्लास्टिक का उपयोग न करना, बहुत महत्वपूर्ण है.’ इसके साथ ही इस बॉलीवुड कपल ने फैंस को इस मुहिम को सपोर्ट करने की सलाह भी दी है.