सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी इनमें कोई खौफ नहीं है. ऐसा ही मामला अलीराजपुर जिले से सामने आया है. जहां लोकायुक्त की टीम ने प्रिंसिपल को 30 हजार रुपए घूस लेते रंथे हाथों गिरफ्तार किया है.

बता दें कि इस कार्रवाई को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने अंजाम दिया है. आज गुरुवार को टीम ने शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल जोबट के प्रिंसिपल अभिषेक पांडे को तीस हजार की रिश्वत लेते दबोचा है. दरअसल, प्रिंसिपल ने अपने ही विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक सिकदार सिंह कनेश से आबंटित बजट का 10 प्रतिशत राशि की रिश्वत के रूप में मांगी थी.

इसे भी पढ़ें- बहुचर्चित IAS नियाज खान ने बदला अपना नाम: अब इस नाम से जाने जाएंगे अफसर, जानें आखिर क्या है वजह ?

गौरतलब है कि सिकदार सिंह कनेश हॉस्टल के वार्डन हैं. इंदौर लोकायुक्त की टीम ने प्रिंसिपल अभिषेक पांडे शासकीय आवास पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. विद्यालय में कैमरे लगे होने से शासकीय आवास पर ही वार्डन से प्राचार्य ने रिश्वत की डील की थी. फिलहाल, लोकायुक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त ने BMO पर कसा शिकंजा, तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m