खन्ना. खन्ना में हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें महिला ही महिला की जान की दुश्मन बन गई है। खन्ना के शिबूमल चाैक में बुधवार रात को कमलेश रानी का कत्ल हुआ है उनकी उम्र 65 वर्ष थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी एक महिला को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है की मृतिका और हत्यारी दोनो ही एक ही मोहल्ले में रहने थे। आपस में एक दूसरे के घर दोनो का आना जाना भी होता था। कमलेश रानी घर में अकेली थी उस दौरान ही शान अब्बास उसके घर में आई और करीब डेढ़ घंटा बैठी थी। दोनों के बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी किसी को नही है। जब कमलेश के बेटे घर में आए तो उन्हें घर में मां खून से सनी हुई जमीन पर मिली।
शुरुआत जानकारी में यह बात सामने आई है की गिरफ्तार महिला ने कुछ दिन पहले कमलेश रानी से ₹5000 रुपए की मांग की थी, लेकिन उसे वक्त उसने देने से इनकार कर दिया था और शायद उस दिन भी वह पैसे की मांग की हो गई लेकिन पैसे नहीं मिलने पर उसने तेज धारदार हथियार से उस महिला पर वार किया जिसके कारण वृद्ध महिला की मौत हो गई।
- Rajasthan News: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले रिश्तेदार युवक को 20 साल की सजा
- बिजली प्रबंधन और इंजीनियरों के बीच टकराव : इंजीनियरों का ऐलान… 18 से मोबाइल बंद रखेंगे
- बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 5,401 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए हुए चयनित
- ‘नितिन’ पर भूपेश बघेल के तंज पर राधिका खेड़ा ने किया पलटवार, कहा- ‘शगुन’ कहो या ‘भ्रम’, हकीकत ये है कि…
- रायपुर के साइकिलिस्टों की बड़ी उपलब्धि : सुरेश दुआ और मानव खुराना ने चलाई 600 किलोमीटर साइकिल, बनें सुपर रैंडोन्यूर



