लखनऊ. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी को दारुल शफा से हजरतगंज पुलिस ने जांच के लिए बुलाया. शिशिर चतुर्वेदी को हजरतगंज थाने ले जाने के बाद उन्हें अर्जुनगंज ले जाया गया है. इस पर छोटे भाई और प्रदेश प्रवक्ता नितिन चतुर्वेदी ने उनके भाई के साथ कोई अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है.
उन्होंने कहा कि साईं बाबा की मूर्ति को हटाने के मामले में हम लोगों को बिना बताए कहां ले जाया गया है पता नहीं चल रहा है. ना ही कोई पुलिस वाले बता रहे हैं. हमें ऐसी आशंका है कि उनके साथ कोई भी घटना घटित हो सकता है. नितिन ने उच्च अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने का निवेदन किया है.
इसे भी पढ़ें : साईं बाबा शास्त्र सम्मत नहीं ? वाराणसी में मंदिरों से हटाई जा रही मूर्तियां, बड़ा गणेश मंदिर से हुई अभियान की शुरुआत
बता दें कि वाराणसी में मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने की मुहिम चलाई गई है. जिसमें 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटा दी गई है. इसी मामले में इसमें जुटे सनातन रक्षक दल अध्यक्ष अजय शर्मा को भी रात के 2 बजे शान्ति भंग की आशंका के चलते वाराणसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिर्डी साईं ट्रस्ट महाराष्ट्र की शिकायत पर पुलिस एक्टिव हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक