अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। दरअसल, कटनी जिले में मध्यान्ह भोजन के दौरान दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। इस मामले में एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए थे। लापरवाही पाए जाने पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को हटा दिया गया है।

दरअसल, 30 सितंबर को जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के गनियारी ग्राम की शासकीय शाला में मध्यान भोजन बनाने वाली रसोईया ने घर से बूंदी लाई थी। जिसे खाने से 24 स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो गया था। बच्चों को जलन व दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी वाहन से बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: बूंदी खाने से स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत: 24 छात्र अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप

इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद एसडीएम विंकी सिंहमारे ने मामले में बीआरसी को जांच के निर्देश दिए थे। बीआरसी प्रेम कोरी जन शिक्षक एमडीएम प्रभारी ने स्कूल पहुंचकर बच्चों और समूह की महिलाओं के बयान दर्ज किए। लापरवाही पाए जाने पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को अलग कर दूसरे समूह को मध्यान भोजन बनाने की जिम्मेदारी दी है।

ये भी पढ़ें: Lalluram.com Impact: RSS नेता से बदतमीजी करने वाले SDM को हटाया, बुजुर्ग से कहा था- ‘इधर हट… मेरे पीछे खड़े होने का तुम्हें अधिकार किसने दिया…’,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m