राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करके नहीं देगा। दोनों व्यवस्थाएं ऑनलाइन रहेंगी। प्रक्रिया के बाद अधिकारी के डिजिटल साइन किए ई-लाइसेंस और ई-रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी हाेंगे। इन्हें ऑनलाइन दिखा सकेंगे या प्रिंट निकालकर साथ रख सकेंगे। 

बाबू के लॉकर ने उगले 45 लाख के जेवरात, रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जांच जारी   

परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता ने इसके आदेश जारी कर दिए है। दरअसल, स्मार्ट चिप कंपनी ने आरटीओ के डीएल व आरटी प्रिंट करने से इनकार दिया था, जिसके बाद विभाग ने यह व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था से परिवहन विभाग हर माह लगभग तीन करोड़ रुपए की बचत करेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m