विक्रम मिश्र, लखनऊ. त्योहारों का समय शुरू होते ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स पर भारी दबाव बढ़ जाता है. इसके लिए भारतीय रेल विभाग ने कमर कस ली है. दशहरा के तुरंत बाद दीपावली और छठ महापर्व के त्योहार को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाएगी. त्योहारों के मद्देनजर आज से तमाम स्पेशल ट्रेनें रफ्तार से दौड़ने लगेंगी. शुक्रवार से हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन आगामी 16 नवंबर तक चलेंगी. दशहरा-दीवाली को देखते हुए 6 अक्टूबर श्री माता वैष्णोदेवी से वाराणसी के लिए स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन भी चलेगी. यह ट्रेन 19 नवंबर तक चलेगी. 7 अक्टूबर को सरहिंद से सहरसा विशेष ट्रेन चलाने का शेड्यूल तैयार है.

इसे भी पढ़ें- 27 में नहीं 29 होगा यूपी में विधानसभा चुनाव! योगी सरकार में मंत्री OP राजभर का दावा, जानिए आखिर इसके पीछे का कारण…

बता दें कि रेलवे ने आगामी त्योहारों की भीड़ को सुविधा देने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. विशेष रेलगाड़ियां चार अक्टूबर से नवंबर के अंतिम सप्ताह तक चलाई जाएंगी. दूरी और भीड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर रेलवे ने ये फैसला किया है. जम्मू, अमृतसर, दिल्ली, आनंद विहार से चलकर मुरादाबाद होते हुए बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के लिए रेल मुख्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- ’60 हजार दो, मेरी बेटी ले जाओ’… कलयुगी बाप ने अपने 13 साल की बिटिया का किया सौदा, फिर जो हुआ…

ट्रेन (04312-11) हरिद्वार से मुरादाबाद, बरेली लखनऊ होते हुए हावड़ा जाएगी. इस ट्रेन के 7 ट्रिप होंगे. हरिद्वार से ही वीकली ट्रेन (04314-13) 15 नवंबर, 24 तक चलेगी. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए (04058-57) हर सोमवार और बृहस्पतिवार को चलेंगी. मुजफ्फरपुर से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. इसके भी 7 ट्रिप होंगे. 24 अक्टूबर से ट्रेन चलेगी. मुरादाबाद, चन्दौसी होकर लखनऊ से गोरखपुर होकर जाएगी. इसके अलावा जयनगर-दिल्ली के लिए फेस्टिवल ट्रेन चलेंगी. 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक 15 ट्रिप चलेगी.

पूजा स्पेशल ट्रेनों पर नजर

वाराणसी-दिल्ली(04079-80) 11 फेरे- तीन दिन -अक्तूबर-24,26,28 व 31 और नवंबर – 2,4,7,9,11,14 व 16 भटिंडा-वाराणसी (04530-29)- 7 फेरे- दो दिन- अक्तूबर- 25 व 28 और नवंबर- 1,4,8,11 व 15
आनंद विहार-अयोध्या कैंट(04096-95)- 19 फेरे- तीन दिन-अक्तूबर में 7,9,11,14,16,18,21,23,25,28 व 30 और नवंबर में 1,4,6,8,11,13,15,18
चंडीगढ़-गोरखपुर (04518-17)-4 फेरे- एक दिन -अक्टूबर-24 व 31 और नवंबर- 7 व 14
आनंद विहार-जयनगर (04060-59)- 7 फेरे-दो दिन-अक्टूबर- 25 व 29 और नवंबर-1,5,8,12 व 15
दिल्ली-दरभंगा (04068-67)- 7 फेरे- दो दिन-अक्टूबर- 25 व 29 और नवंबर-1,5,8,12 व 15
आनंद विहार-गोरखपुर (04044-43)- 4 फेरे- अक्टूबर-26 और नवंबर-2,9 व 16 आनंद विहर से जोगबनी (04010-4009)- अक्टूबर – 29 और नवंबर- 5 व 12
फिरोजपुर से पटना (04678-77)- 6 फेरे- अक्टूबर- 9,16,23 व 30 और नवंबर- 6 व 13 वाराणसी-चंडीगढ़ (04211-12)-4 फेरे- अक्टूबर- 26 और नवंबर-2, 9 व 16
जम्मू से कोलकत्ता (04682-81)-6 फेरे- अक्टूबर-8,15,22 व 29 और नवंबर- 5 और 12
जम्मू से बरौनी-(04646-45)- 6 फेरे- अक्टूबर- 10,17, 24 व 31 और नवंबर-7 और 14