शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के छात्र आदित्य सोहने के सुसाइड मामले में पिता ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। मैनिट परिसर में ड्रग्स सप्लाई का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

पिता बीएन सोहने ने पुलिस को दिए शिकायत में ड्रग्स सप्लाई के साथ रैगिंग की बात लिखी है। आदित्य ने कई बार बताया था कि (MANIT) में छात्र नशा करते हैं। नशा करने वाले छात्रों पर जुर्माना भी लगाया गया था। पुरानी रंजिश या फिर तत्कालीन वजह के कारण मेरे बेटे की पहले हत्या की गई फिर उसे सुसाइड दिखाया गया। आदित्य का रूम देखने में भी ऐसा नहीं लगा की उसने आत्महत्या की हो। आदित्य के पिता ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में हत्या के एंगल से जांच की जाए। छात्र आदित्य ने 22 सितंबर 2024 को हॉस्टल नंबर 5 के कमरा नंबर 25 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र आदित्य के पिता बीएन सोहने दतिया में PWD में अकाउंट्स ऑफिसर हैं। उन्होंने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बेटे की मौत संदिग्ध हालात में होने की बात लिखी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m