दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी डिंडोरी प्रवास पर पहुंची। जहां उन्होंने मेकलसुता कॉलेज में छात्र संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता हासिल करने के मूलमंत्र दिए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, कलेक्टर हर्ष सिंह, एसपी वाहनी सिंह मौजूद रही।

MP में नेहरू और किसान पर सियासतः कांग्रेस बोली- जवाहरलाल और गांधी उनके लिए विलेन, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ परिवार के लिए चलाया शासन

जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने मेकलसुता कालेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को छात्रसंवाद कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहा कि, हर किसी के पास एक अलग टेलेंट होता है। आज की डेट में नौकरी के अलावा बहुत सारे ब्रांचेज है।

Panna: हीरा कार्यालय में काम कर रहे थे कर्मचारी, अचानक घुसी जहरीली नागिन, मचा हड़कंप

जिसमें आप काम करते हुए सफलता हासिल कर सकते हैं। लेकिन उसमें सबसे ज्यादा जरूरी हर एक स्टूडेंट्स की लाइफ में होना चाहिए वो है पॉजिटिविटी, मोटिवेशन और मिशन। जब तक आप इन तीन चीजों को अपने अंदर नहीं रखोगे आप किसी भी दिशा में जाइए आप नहीं बढ़ सकते है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m