Share Market Update: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 4 अक्टूबर को सेंसेक्स 450 अंकों की गिरावट के साथ 82,030 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 150 अंकों की गिरावट के साथ 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट और 15 में तेजी है. एनएसई का एफएमसीजी सेक्टर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

विदेशी निवेशकों ने ₹15,243.27 करोड़ के शेयर बेचे

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.47% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 2.26% की बढ़त के साथ और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.60% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

3 अक्टूबर को यूएस डाउ जोंस 0.44% गिरकर 42,011 पर और नैस्डैक 0.037% गिरकर 17,918 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 0.17% गिरकर 5,699 पर बंद हुआ.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹15,243.27 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹12,913.96 करोड़ के शेयर खरीदे.

कल बाजार में साल की चौथी बड़ी गिरावट देखने को मिली

इससे पहले कल यानी 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में साल की चौथी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1,769 अंकों (2.10%) की गिरावट के साथ 82,497 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 546 अंकों (2.12%) की गिरावट आई, यह 25,250 के स्तर पर बंद हुआ.

ऑटो, एनर्जी, फाइनेंस और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई. बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस और एलएंडटी के शेयरों में 4% से ज्यादा की गिरावट आई. ये निफ्टी के टॉप लूजर रहे. जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 1.33% की बढ़त के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा. (Share Market Update)