पंतनगर। उत्तराखंड के पंतनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 116वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने महिला समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन भी किया। बाद में उन्होंने किसानों सहित वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों के उत्थान में जुटी हुई है। इसके लिए राज्य सरकार नई नई योजनाओं को धरातल में उतार रही है।
Uttarakhand News: शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के बाद अब अफसरों को भी अनिवार्य रिटायरमेंट, सरकार कर रही ये तैयारी
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर प्रदेश के प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित करने के साथ ही वि. वि. परिसर में बने हरेला गार्डन का वर्चुअल उद्घाटन एवं “पंतनगर किसान डायरी” और “रवि फसलों की उन्नत खेती” पुस्तक का विमोचन किया। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार किसानों की आय को बढ़ाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Cyber Attack: उत्तराखंड में बड़ा साइबर हमला, CM हेल्पलाइन समेत 90 से ज्यादा सरकारी वेबसाइट्स में कामकाज ठप
सीएम धामी ने कहा कि किसान मेला कृषि का बड़ा कुंभ है, जो किसानों को उन्नतिशील बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि फसलों का उचित मूल्य दिलाने के साथ ही कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण और बाजार तक बेहतर पहुंच के माध्यम से प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक