लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी में हुई दिल दहला देने वाली घटना पर बयानबाजी का दौर जारी है। अमेठी मर्डर केस पर लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि जब योगी सरकार एक्शन ले तो रोना मत… साथ ही उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अमेठी दलित हत्याकांड पर दुख जताया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना चिंताजनक है। उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कदम उठाए ताकि अपराधियों में ख़ौफ़ बना रहे।
इसके साथ ही जीतन मांझी ने पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और अन्य उचित राहत मुहैया कराने की मांग की है। साथ ही विपक्ष से निवेदन किया है कि जब योगी आदित्यनाथ की सरकार एक्शन ले तो विलाप ना करें।
घर में घुसकर मारी थी गोली
आपको बता दें कि गुरुवार को अमेठी में कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षक, उनकी पत्नी व दो बेटियों को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी। घटना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे की है। रायबरेली के रहने वाले सुनील भारती अपनी पत्नी पूनम भारती और दो छोटे बच्चों, 8 साल की दृष्टि और दो साल की बच्ची के साथ किराए के मकान में रहते थे।
ये भी पढ़ें: Amethi Murder Case : अमेठी हत्याकांड पर गरमाई यूपी की सियासत, विपक्ष ने सरकार को घेरा, किसने क्या बोला ?
साल 2020 में ही सुनील की नौकरी लगी थी। इससे पहले सुनील उत्तर प्रदेश पुलिस में भी तैनात थे। इस मामले को लेकर यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी ने सरकार को जमकर घेरा है। वहीं इस मामले में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक