कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने विजयपुर सीट उपचुनाव को लेकर 100 नहीं, बल्कि एक लाख प्रतिशत कांग्रेस की जीत का दावा किया है। जीतू पटवारी के इस कॉन्फिडेंस पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान सामने आया है।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि जीतू पटवारी जी का कॉन्फिडेंस लेवल तो उस वक्त भी बहुत बड़ा हुआ था, जब वह खुद चुनाव लड़े थे और दावा किया था कि हम सरकार भी बना रहे हैं। हमने उस समय भी कहा था कि यह एलईडी पर सुबह 9:30 के बाद दिखेंगे ही नहीं। ऐसे ही उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का बिगुल बजेगा और भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।
जीतू पटवारी के प्रदेश में माफिया राज को लेकर दिये बयान पर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय पर जो प्रदेश में हुआ था उसका बखान जीतू पटवारी आज कर रहे हैं। कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित न होने की स्थिति पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि है वैसे ये उनका अंदरूनी मामला है। लेकिन गुटबाजी का कांग्रेस में माहौल है। कांग्रेस पार्टी नहीं लिमिटेड कंपनी है, जहां अलग-अलग सीईओ बनाया जाता है।
बता दें कि ग्वालियर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अलग अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। पटवारी ने कहा-10 महीने पहले बीजेपी की सरकार शिवराज के नेतृत्व में आई थी, उस समय कहा था कि किसानों के धान के 3100 रुपए, गेहूं के 2700 और सोयाबीन के भाव 6000 रुपए देंगे। खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक