भुवनेश्वर: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने चंद्रसपुर मां घर की लक्ष्मी माझी हत्याकांड के संबंध में रायगड़ा जिला कलेक्टर और एसपी को अगली सुनवाई तिथि 17 अक्टूबर को अपने समक्ष पेश होने के लिए तलब किया है।
आयोग ने भाजपा नेता कालीराम माझी द्वारा दायर शिकायत पर यह आदेश जारी किया। लक्ष्मी माझी की कथित तौर पर दिसंबर 2023 में हत्या कर दी गई थी।
गौरतलब है कि शारीरिक रूप से विकलांग लक्ष्मी माझी का शव दिसंबर में रायगड़ा अस्पताल परिसर से बरामद किया गया था। बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया था। लक्ष्मी माझी मां घर में काम करती थी। स्वैच्छिक संगठन अलीसा के प्रबंधक नरसिंह महापात्र पर लक्ष्मी माझी की ‘हत्या’ में भूमिका होने का संदेह था।

स्थानीय विधायक और तत्कालीन कानून मंत्री जगन्नाथ सरका से संपर्क करने पर भी उन्होंने शोकाकुल परिवार की मदद नहीं की। उन्होंने परिवार से यह कहते हुए बात टाल दी कि क्राइम ब्रांच और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर, शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से न्याय की मांग की।
- करंट से कर्मचारी की मौत मामलाः 24 दिन की जांच के बाद सहयोगी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
- डूबने से मौत या हत्या? लापता बच्चों का मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस
- गिरफ्तार हुआ पटना जंक्शन का चर्चित कुली धर्मा यादव, बम धमाकों के दौरान आतंकी को पकड़ बटोरी थी सुर्खियां
- CG Breaking News : किसान के घर पहुंचा तेंदुआ, देखें VIDEO
- Monsoon session of the Assembly: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- आदिवासियों के पट्टे के संबंध में मांगा जाएगा जवाब, कुलपति नियुक्ति का मामला भी गूंजेगा