भोपाल। MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सिंधिया ने BJP नेताओं से कहा- ‘मेरे साथ सब दिल्ली चलो’

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री और ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा नेताओं को एक्सप्रेस वे की मांग को लेकर दिल्ली चलने के लिए कह दिया। उन्होंने भरे मंच से कहा “उठो, लड़ो, जागो… हमें यह जंग लड़नी है। चाहे इसके लिए हमें सीएम डॉ. मोहन यादव के पास जाना पड़े, फिर नितिन गडकरी के।” यहां पढ़ें पूरी खबर

बालाजी मंदिर की मूर्ति को युवक ने किया क्षतिग्रस्त

नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच सिंगोली मार्ग पर मालखेड़ा और नेवड के बीच स्थित श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर शुक्रवार को दिन दहाड़े बालाजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और विरोध जताया है। ग्रामीणों ने एक यूवक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंत्री राव उदय प्रताप की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

 मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती है। जी हां… राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) के अपमान मामले में हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ लगी याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसकी जल्दी सुनवाई होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को बड़ी राहत

मध्य प्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट ने मुरैना की मेयर शारदा सोलंकी को बड़ी राहत दी है। मुरैना की जेएमएफसी कोर्ट के FIR दर्ज करने सहित तमाम कार्रवाइयों पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह स्थगन मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ जेएमएफसी कोर्ट के आदेश को चुनौती देने संबंधी याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका

अक्टूबर को होने जा रहे T20 मैच से पहले आज शुक्रवार को बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी मस्जिद में नमाज ए जुमा नहीं कर सकी। हिन्दू संगठनों के विरोध को देखते हुए अचानक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए MPCA और बांग्लादेश टीम के विशेष सुरक्षा दस्ते की चर्चा के बाद प्रोग्राम रद्द कर दिया गया। रेडिसन होटल में ही शहर काजी की मौजूदगी में जुमे की नमाज कराई गई। बांग्लादेशी टीम ने फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में नमाज करने की मांग की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन की बढ़ी तारीख

मध्य प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर तक कर दी गई है। पहले यह अवधि 4 अक्टूबर तक थी, जिसे किसानों की सुविधा के लिए और बढ़ाया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने इसकी जानकारी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने की उद्यम विभाग की बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के लिए औद्योगिक संस्थानों में भूमि विकास के साथ ही सीवरेज व्यवस्था, पेयजल  व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर

LNIPE का 10वां दीक्षांत समारोह

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान LNIPE का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने 320 छात्रों को उपाधि प्रदान की। साथ ही बीपीएड और एमपीएड कोर्स के होनहार स्टूडेंट्स को गोल्ड दिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

मैहर में भाजपा का VIP कल्चर

मैहर में स्थित मां शारदा देवी धाम में VIP दर्शन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इससे जुड़ा एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रभारियों के नाम और उनके मोबाइल नंबर दिए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

पूर्व विधायक हुए बरी, 18 साल पुराने पार्षद गोलीकांड से जुड़ा है मामला

इंदौर 3 विधानसभा के पूर्व विधायक अश्विन जोशी को कोर्ट से बरी कर दिया गया है। अदालत ने 18 साल पुराने मामले में मजिस्ट्रेट विजय डांगी ने यह फैसला सुनाया है। इस मामले में कुल चार आरोपी थे। इनमें से एक फरार है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महिला से गैंगरेप: झांसे में लेकर पिलाई शराब, फिर तीन लोगों ने बारी-बारी किया दुष्कर्म

मध्य प्रदेश में दरिंदगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन बच्चियों और महिलाओं के साथ हैवानियत की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला सीहोर के बुधनी से सामने आया है। जहां एक महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। बताया गया कि आरोपियों ने पहले महिला को झांसे में लेकर शराब पिलाई। फिर बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में पकड़ाई 3 करोड़ की ड्रग्स: जूता-चप्पल बेचने वाले कर रहे थे सप्लाई

मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 3 करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थ के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ताल थाना क्षेत्र के पास बड़े पैमाने पर ड्रग्स का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया। एसपी ने सभी को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

VIDEO: बर्थडे पर भाजपा नगर अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ की हर्ष फायरिंग

मध्य प्रदेश में नेताओं की अक्सर ऐसी करतूत देखी जाती है, जिससे पार्टी की किरकिरी होती है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां बीजेपी नेता ने अपने जन्मदिन पर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी। नेताजी ने बीच सड़क केक काटा और फिर हर्ष फायरिंग करने लगे। उनके बाद समर्थक भी इतना खुश हुए कि राइफल से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। साथ ही देर रात तेज आवाज में डीजे बजाकर लोगों की नींद भी छीन। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नवरात्रि पर युवती ने तलवार से काटी जीभ

मध्यप्रदेश में शारदीय नवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लोग अपनी अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार देवी की भक्ति और आराधना में लगे हुए है। आस्था और भक्ति के अनके रूप देखने को मिल रहे हैं। नवरात्रि पर्व पर कहीं कहीं अंधविश्वास भी देखने को मिलता है। हालांकि लोग धर्म से जुड़े इस मामले को अंधविश्वास न कहकर भक्ति की संज्ञा दे देते है। ऐसा ही मामला प्रदेश के खरगोन जिले से सामने आया है, जहां एक युवती नवरात्रि पर्व पर तलवार से जीभ काटकर देवी की आराधना कर रही है। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सब रजिस्ट्रार ऑफिस में देर रात छापा

 मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सब रजिस्ट्रार ऑफिस में देर रात छापे की कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप की स्थिति है। कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m