अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी में तेंदुए और उसके शावकों की चहलकदमी की वजह से ग्रामीण दहशत में हैं। रामपुर और तिलमन गांव के बीच में उन्हें टहलते हुए देखा गया है। किसान अपने खेतों की रखवाली भी नहीं कर पा रहे हैं। सड़क से गुजरने वाले लोग भी इसी खौफ में हैं कि किस जगह से जंगली जानवर निकल आए और उन्हें अपना शिकार बना ले। 

शावकों के साथ दिखी मादा तेंदुआ
दरअसल, रात में खेत की रखवाली के दौरान किसान नर्मदा पटेल ने दो शावकों के साथ मादा तेंदुए को देखा। मामले की जानकारी विधायक, पुलिस और वन विभाग को मिलते ही आसपास के जंगल में सर्चिंग की गई। टीम ने लोगों को जंगली जानवर से सतर्क रहने के संबंध में सलाह दी है। किसानों ने बताया कि दिन में तो ठीक है, लेकिन रात में डर के कारण खेत नहीं आ पा रहे हैं। 

15 दिनों से निगरानी की जा रही: डिप्टी रेंजर

ढीमरखेड़ा वन विभाग डिप्टी रेंजर आर के मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ दिखने के बाद पिछले 15 दिनों से निगरानी की जा रही है। कल एक ग्रामीण से जंगली जानवर देखने की सूचना दी। तेंदुआ देखा नहीं गया है लेकिन सर्चिंग की जा रही है।

मजदूर की मौत के बाद क्षेत्र में बढ़ी दहशत

आपको बता दें कि क्षेत्र के करौंदी के जंगल में जंगली जानवर के हमले से मजदूर की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है। दरअसल, ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत करौंदी जंगल में मजदूर प्रेम लाल कोल का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस और वन विभाग इस मामले की जांच कर रही थी।

डीएफओ ने विभागीय कार्रवाई का दिया था आश्वासन

डीएफओ गौरव शर्मा ने पीएम रिपोर्ट के बाद मामले में विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में पदस्थ डॉक्टर अजय सोनी ने मृतक का पीएम किया। जिसकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि वन्य प्राणी के हमले से मजदूर की मौत हुई। 

मृतक परिवार को 8 लाख की विभागीय सहायता देने की कही बात

वन विभाग ने मृतक परिवार को 8 लाख की विभागीय सहायता देने की बात कही है। यह पूरा मामला इसलिए भी चर्चा का विषय है कि इसके पहले जंगली जानवरों ने किसी इंसान को अपना शिकार नहीं बनाया था। घटनास्थल के पास ही महर्षि विश्वविद्यालय भारत का भौगोलिक केंद्र स्थान और महर्षि वेद विज्ञान पीठ भी है। जहां देश-विदेश से लोगों का आना-जाना रहता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m