कोटद्वार. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बारातियों से भरी जीप 200 फीट गहरी खाईं में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना में 10 लोग गंंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- कत्लेआम, करावास और फिर कांडः अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन ने फिर खेला खौफनाक खेल, रात में ‘कातिल’ ने जो किया पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

बता दें कि पूरी घटना लैंसडौन तहसील क्षेत्र के सिसल्डी-सिलवाड़ मोटर मार्ग पर नौगांव के पास की है. जहां वाहन में सवार कुल 15 लोग खाईं में जा गिरे. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- ‘हट जा ताऊ पाछे ने, नाचन दे जी भर के’… मंच में ठुमके लगाते दिखीं SDM साहिबा, लोगों की फटी रह गई आखें, देखें VIDEO

घटना में मरने वालों की पहचान मुकेश सिंह निवासी गुनियाल, नूतन और धीरज सिंह निवासी गुनियाल के रूप में हुई है, जबकि 10 लोग घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है. वाहन में सवार दोनों बच्चे सुरक्षित हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक