Rajasthan News: जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-द्वितीय ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही के कारण मरीज की आंख खराब होने को गंभीर कृत्य और सेवा में दोष करार दिया है। इस मामले में आयोग ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और अस्पताल पर 16.61 लाख रुपये का हर्जाना लगाया है। आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश शकुंतला देवी के परिवाद पर दिए, जिसमें यह कहा गया था कि ऑपरेशन के दौरान बरती गई लापरवाही से उनकी आंख की पुतली खराब हो गई, जिससे उनकी दृष्टि हमेशा के लिए चली गई।

जानकारी के अनुसार शकुंतला देवी ने दांयी आंख में समस्या के बाद 19 दिसंबर 2005 को डॉक्टर से संपर्क किया था। 17 दिसंबर 2006 को उन्हें आंख में इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उनकी आंख में दर्द बना रहा। डॉक्टर की सलाह के अनुसार, उन्होंने दवाइयां लीं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
बाद में, 24 सितंबर 2008 को डॉक्टर ने उन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इसके बाद 26 सितंबर 2009 को डॉक्टर राजकुमार ने ऑपरेशन किया और लेंस व ऑपरेशन के लिए 18,000 रुपये लिए। हालांकि, ऑपरेशन के कुछ दिन बाद जब उनकी पट्टी खोली गई, तो उन्हें दिखाई देना बंद हो गया और उनकी पुतली सफेद हो गई। परिवार द्वारा डॉक्टर से संपर्क करने पर उन्हें सिर्फ दवाई डालने की सलाह दी गई, लेकिन इससे स्थिति और बिगड़ गई।
दिसंबर 2010 में शकुंतला देवी ने एम्स, दिल्ली में अपनी आंख की जांच करवाई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई थी, जिसके चलते उनकी पुतली पूरी तरह खराब हो गई। इस पर उन्होंने उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कर मुआवजे की मांग की।
मामले की सुनवाई के बाद, आयोग ने डॉक्टर और अस्पताल पर 16.61 लाख रुपये हर्जाने का आदेश दिया। साथ ही, 18,000 रुपये जो ऑपरेशन और लेंस के लिए वसूले गए थे, उन्हें 9% ब्याज सहित लौटाने का भी निर्देश दिया गया। आयोग ने कहा कि ऑपरेशन में लापरवाही से मरीज की आंख में इंफेक्शन हुआ और पुतली खराब हो गई, जिससे उनकी दृष्टि हमेशा के लिए चली गई।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bastar News Update: सख्ती और सहभागिता से स्वच्छता की आदत बदलने की मुहिम… अधिकारों की याद दिलाने सड़क से प्रशासन तक आदिवासी आवाज… खरीदी तेज-उठाव सुस्त, धान सूखने का खतरा… प्रेम प्रसंग में रिश्तों की हत्या, साजिश का खुलासा…
- Rajasthan News: गाय की मृत्यु पर छपवाए शोक संदेश कार्ड, शोक सभा और प्रसादी का आयोजन; BJP प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलाया
- ED Raid: उमेश शहरा और सीए से जुड़े ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 58 करोड़ बैंक लोन घोटाला मामला
- Durg-Bhilai News Update: सेक्टर-9 हॉस्पिटल निजीकरण के लिए बुलाई एजेंसियां… आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा आज से… बीएसपी से 1.40 अरब वसूलने निगम ने भेजा अंतिम नोटिस… विधायक देवेन्द्र का अनशन समाप्त…
- Rajasthan News: डिप्टी CM दीया कुमारी के बेटे पद्मनाभ सिंह अर्जुन अवॉर्ड 2025 के लिए नॉमिनेट


