Rajasthan News: जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-द्वितीय ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही के कारण मरीज की आंख खराब होने को गंभीर कृत्य और सेवा में दोष करार दिया है। इस मामले में आयोग ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और अस्पताल पर 16.61 लाख रुपये का हर्जाना लगाया है। आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश शकुंतला देवी के परिवाद पर दिए, जिसमें यह कहा गया था कि ऑपरेशन के दौरान बरती गई लापरवाही से उनकी आंख की पुतली खराब हो गई, जिससे उनकी दृष्टि हमेशा के लिए चली गई।
जानकारी के अनुसार शकुंतला देवी ने दांयी आंख में समस्या के बाद 19 दिसंबर 2005 को डॉक्टर से संपर्क किया था। 17 दिसंबर 2006 को उन्हें आंख में इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उनकी आंख में दर्द बना रहा। डॉक्टर की सलाह के अनुसार, उन्होंने दवाइयां लीं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
बाद में, 24 सितंबर 2008 को डॉक्टर ने उन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इसके बाद 26 सितंबर 2009 को डॉक्टर राजकुमार ने ऑपरेशन किया और लेंस व ऑपरेशन के लिए 18,000 रुपये लिए। हालांकि, ऑपरेशन के कुछ दिन बाद जब उनकी पट्टी खोली गई, तो उन्हें दिखाई देना बंद हो गया और उनकी पुतली सफेद हो गई। परिवार द्वारा डॉक्टर से संपर्क करने पर उन्हें सिर्फ दवाई डालने की सलाह दी गई, लेकिन इससे स्थिति और बिगड़ गई।
दिसंबर 2010 में शकुंतला देवी ने एम्स, दिल्ली में अपनी आंख की जांच करवाई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई थी, जिसके चलते उनकी पुतली पूरी तरह खराब हो गई। इस पर उन्होंने उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कर मुआवजे की मांग की।
मामले की सुनवाई के बाद, आयोग ने डॉक्टर और अस्पताल पर 16.61 लाख रुपये हर्जाने का आदेश दिया। साथ ही, 18,000 रुपये जो ऑपरेशन और लेंस के लिए वसूले गए थे, उन्हें 9% ब्याज सहित लौटाने का भी निर्देश दिया गया। आयोग ने कहा कि ऑपरेशन में लापरवाही से मरीज की आंख में इंफेक्शन हुआ और पुतली खराब हो गई, जिससे उनकी दृष्टि हमेशा के लिए चली गई।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘सरकार ने करवाया दंगा…’, संभल बवाल पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- BJP ने जानबूझकर करवाई हिंसा
- AQI Update : बिहार में बह रही जहरीली हवा; पटना समेत 22 जिलों की स्थिति खराब, रेड जोन में हाजीपुर
- संविधान दिवस पर MP में बहस: भाजपा पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- ‘कागज का टुकड़ा समझने वाले मना रहे Constitution Day’, जानिए क्या बोली BJP?
- Rashifal: ग्रहों का राजकुमार कल वृश्चिक राशि में रहेगा, इन राशियों में परिवर्तन…
- बस्तर में कड़ाके की ठंड, नगर निगम ने अब तक नहीं की अलाव की व्यवस्था