कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के दमोह के सिंग्रामपुर में आज मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित ये पहली ओपन एयर कैबिनेट होगी। रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनके सम्मान में मंत्रिपरिषद की यह बैठक होगी। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि सिंग्रामपुर के लिए 5 अक्टूबर का दिन अभूतपूर्व होगा।

सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों की अब खैर नहींः ऐसे लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई, नियमों में किया बदलाव

रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में, सिंग्रामपुर में एक भव्य ओपन-एयर कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जो रानी दुर्गावती के सुशासन, उनकी कार्यकुशलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित है। इस बैठक का डिज़ाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करता है, जिसमें एक किला-नुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी शामिल हैं।

पहली बार ओपन एरिया में होगी बैठक

यह पहली बार है जब कैबिनेट की बैठक एक खुले क्षेत्र (ओपन एरिया) में आयोजित की जा रही है, जो रानी दुर्गावती के समय की स्थापत्य कला से प्रेरित है। यहां की आर्किटेक्चरल छत और दीवारें रानी के जीवन की संपूर्ण यात्रा को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेंगी। जिसमें नारी युद्ध, प्रगतिशील शासन, और महिलाओं के सशक्तिकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को विशेष रूप से उजागर किया जाएगा।

सिंग्रामपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक।
  • प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में अनुदान राशि का अंतरण।
  • विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन।
  • ग्राम हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान।
  • सिंगौरगढ़ किला, निदानकुण्ड जल प्रपात, प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण।
  • कैबिनेट स्थल का डिजाईन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m