भोपाल। रानी दुर्गावती की जयंती पर शनिवार को मध्य प्रदेश के दमोह जिले स्थित उनकी जन्मस्थली सिंग्रामपुर में मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है। वहीं बैठक से तेज , शौर्य , पराक्रम और अदम्य साहस की परिचायक रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीरांगना रानी दुर्गावती जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव दमोह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के पूर्व सर्वप्रथम रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। पुष्पांजलि के पश्चात उन्होंने गोंड समाज के पदाधिकारियों एवं समाज जनों, बालिकाओं से भेंट की और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी देखी।
दुर्गाष्टमी के दिन जन्मीं रानी दुर्गावती ने बिल्कुल उनके नाम के अनुरूप ही वीरता, पराक्रम और सुशासन से गोंडवाना साम्राज्य को एक अलग पहचान दिलाई। उनके इस अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक आयोजित की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक