पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. बचेली सीआईएसएफ कैम्प से AK47 हथियार और 30 राउंड गोली 24 घण्टे जांच के बाद पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. लंबी पड़ताल के बाद पुलिस अधिकारियों को गायब हथियार का बिलासपुर में छिपाने का सुराग लगा. तमिलनाडु के जवान ने हथियार गायब किया था.
हथियार बरामद होने की पुष्टि करते हुए दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पूरे मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार, हथियार लेकर कैम्प में तमिलनाडु के जवान पंडी सवर्णजी नामक तमिलनाडु के जवान ने चोरी की थी. जिसका बैच नम्बर 120708435 है. जवान बचेली में 13 सितंबर 2016 से पदस्थ है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=R8ODyR765q4[/embedyt]