धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। देश के प्रसिद्ध ‘तिरुपति बालाजी’ मंदिर के लड्डू में मिलावट पाए जाने के बाद अन्य मंदिरों के प्रसाद को लेकर सवाल उठ रहे हैं और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की सुप्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा के रामराजा मंदिर में फूड एंड सेफ्टी की टीम पहुंची. टीम ने खाद्य सामग्री का परीक्षण किया.

दरअसल, आज शनिवार को टीम रामराजा मंदिर पहुंची और श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डू , रसोई में भगवान के राजभोग में प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री, जिसमें मसालों से लेकर भोजन में इस्तेमाल होने वाले सभी सामानों का मौके पर ही परीक्षण किया गया. जिसमें मंदिर में प्रयोग किए जाने वाले घी से लेकर अनाज और अन्य सभी सामग्री गुणवत्तापूर्ण पाई गई है.

इसे भी पढ़ें- महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान: कांग्रेस विधायक आरिफ ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि बुंदेलखंड की दूसरी अयोध्या कहे जाने वाली रामराजा की नगरी में भगवान राम की पूजा राजा के रूप में की जाती है. जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. बता दें कि ओरछा मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन इस मंदिर का संचालन करता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m