iPhone 16 खरीदना होगा आसान, भारत में 4 नए ऑफलाइन स्टोर्स खोलेगा Apple
एप्पल भारत में अपनी लोकप्रियता और रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए 4 नए ऑफलाइन स्टोर्स खोलने वाला है.
आइए हम आपको बताते हैं कि एप्पल के नए स्टोर्स किन जगहों पर खोले जाएंगे.
एप्पल के नए रिटेल स्टोर्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में खोले जाएंगे.
एप्पल इन दोनों स्टोर्स में मेड इन इंडिया के तहत इंडिया में बनाए गए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बेच रही है.
भारत में आईफोन बनाने के लिए एप्पल ने Foxconn, Pegatron और Tata Electronics के साथ साझेदारी की है.
बेहद आलीशान है ‘Bigg Boss 18’ का नया घर, फोटो देख खुली रह जाएंगी आंखे
Learn more