चंडीगढ़. पंजाब में बिजली चोरी का मामला आम हो गया है, आए दिन लोग बिजली की बड़ी खपत करते हैं लेकिन उसका भुगतान करने से पीछे हट जाते हैं। यही कारण है कि बिजली विभाग ऐसे लोगों पर नकल कसने की लिए अब तैयार हो चुका है। विभाग के सामने ऐसे चौकाने वाले आंकड़े आए हैं, जहां मुफ्त बिजली होने के बाद भी खुलेआम कई यूनिट बिजली चोरी की जा रही है। विभाग अब इस मामले में सरकार से मदद मांग रही है।
गौरतलब है कि, पंजाब सरकार मुफ्त 300 यूनिट बिजली के बदले में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी प्रदान करती है और 2023-24 के दौरान 7 किलोवाट लोड तक के घरेलू उपभोक्ताओं को 2.50 रुपए की छूट के रूप में 1,400 करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी बिजली चोरी के मामले बढ़ रहे हैं।
चोरी के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताते हुए पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंजीनियर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री हरपाल चीमा से मुलाकात की और समाधान की मांग की है।
यहां हो रही अधिक चोरी
आंकड़ों के मुताबिक तरनतारन सर्कल की 4 डिवीजन, फिरोजपुर, अमृतसर (Amritsar) और संगरूर (Sangrur) सर्कल की 3-3 डिवीजन मुख्य चोरी वाले इलाकों में हैं। इसके अलावा जीरा, पश्चिम अमृतसर, पट्टी, भिखीविंड में सबसे अधिक मामले बिजली चोरी के सामने आए हैं।
- UP की 121 पार्टियों को भारत निर्वाचन आयोग ने किया डी-लिस्ट, अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, देखिए सूची
- विवादित बयान पर BJP विधायक पवन जायसवाल ने मांगी माफी, कहा- मैं दो सौ बार माफी मांगता हूं
- Lab Technician Recruitment Exam 2023 : प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा की चयन सूची जारी, 22 से 25 सितंबर तक होगा दस्तावेज सत्यापन
- MP TOP NEWS TODAY: सिंगरौली में निकलेगा 18 हजार 356 टन सोना, CM डॉ. मोहन ने रोती हुई महिला के पोछे आंसू, शूटर शाहिद मछली समेत 30 के लाइसेंस सस्पेंड, सिंधिया राजपरिवार संपत्ति विवाद पर HC का बड़ा फैसला, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- आपदा के बाद राहत पहुंचाने में जुटी सरकार, सीएम ने कहा- हर विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करे और समयबद्ध ढंग से काम पूरा करें