अनूप मिश्र, बहराइच. सुजौली थाना क्षेत्र के गायत्री प्रसाद बाजपेई मॉडर्न अकादमी से एक गंभीर मामला सामने आया है. जिसमें शिक्षक द्वारा छात्र को अनुशासन के नाम पर शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया गया. रिपोर्ट के अनुसार मामूली विवाद के बाद शिक्षक पीके बाजपेई ने छात्र अंकित चौहान पर डंडे से वार किया. छात्र के हाथ-पैर में चोट के निशान भी हैं.
इसके अलावा शिक्षक ने छात्र को धमकी दी कि यदि उसने घटना की शिकायत पुलिस में की तो उसके अंकपत्र पर नकारात्मक आचरण संबंधी टिप्पणी दर्ज कर दी जाएगी. जिससे उसका भविष्य प्रभावित हो सकता है. छात्र ने ये जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें : UP में दबंगों के हौसले बुलंदः खलिहान की जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से लगाई गुहार
छात्र और उसके परिवार ने प्रशासन से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक