Rajasthan News: उपचुनाव के बाद राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी की जा रही है. निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर नए और सक्रिय चेहरों को मौका देने की योजना बनाई जा रही है. एआईसीसी में बदलाव के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में भी नए चेहरे शामिल किए जाएंगे.

बताया जा रहा है कि एआईसीसी में युवा नेताओं को सचिव पद पर मौका दिया जाएगा, और इस दिशा में कुछ नामों की छंटनी भी की गई है. करीब पांच युवा नेताओं को दिल्ली बुलाया जा चुका है, जहां उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई है. इस मुलाकात में संगठन में काम करने के अनुभव पर चर्चा की गई.
सूत्रों के अनुसार, उपचुनाव के बाद यह कवायद और तेज होगी. अग्रिम संगठनों जैसे प्रदेश कांग्रेस सेवादल और महिला संगठन में भी व्यापक बदलाव किए जाएंगे. इन संगठनों में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय नेताओं को मौका दिया जाएगा. लोकसभा चुनाव के बाद से ही संगठन में बदलाव की तैयारी शुरू हो चुकी थी, लेकिन उपचुनाव के कारण इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिलों के नेताओं से फीडबैक जुटाना शुरू कर दिया है, जिसमें जिलाध्यक्षों के खाली पदों और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया शामिल है. अब उपचुनाव के बाद संगठन में फेरबदल की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी. कांग्रेस की योजना आगामी चुनावों में भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाने की है, जिसके तहत संगठन के प्रदेश, जिला स्तर और अन्य विभागों में बदलाव किए जाएंगे. नई टीम जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक आंदोलन करेगी.
पढ़ें ये खबरें भी
- फरार राजस्व निरीक्षक को ACB ने किया गिरफ्तार, सीमांकन के नाम पर किसान से ले रहा था रिश्वत…
- Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले की पाकिस्तानी एक्टर्स ने की निंदा, कहा- इस हिंसा के खिलाफ खड़ा …
- MP में मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन: 4 हजार गांवों-356 शहरी वार्डों में समितियों का गठन, स्कूली छात्रों के लिए 10 मिनट का प्रोटोकॉल तैयार
- भूंजा खाने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
- Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के लिए One UI 7 अपडेट जारी, नया इंटरफेस और AI फीचर्स के साथ धमाकेदार बदलाव…