राम के अयोध्या लौटने में मनाई जाती हैं दिवाली, फिर इस दिन क्यों होती है मां लक्ष्मी  की पूजा 

दिवाली के दिन श्रीराम वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे

लेकिन इस दिन लक्ष्मी जी  की पूजा क्यों होती है, क्या है इसके पीछे की कहानी है.

जब धरती पर सिर्फ अंधेरा था तब एक तेज प्रकाश के साथ कमल पर बैठी देवी प्रकट हुईं.

वो लक्ष्मी थीं, उनके प्रकाश से ही संसार बना. इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजा की परंपरा हैं.

समुद्र मंथन से आठवें रत्न के रूप में लक्ष्मी समुद्र से प्रकट हुईं थी.

इसलिए इस दिन लोग घरों को सजाते हैं और मां लक्ष्मी का स्वागत कर उनकी पूजा की जाती है

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में करें गुड़हल फूल के ये उपाय, दूर होगी सभी समस्याएं…