शाही महिलाओं के रहने वाली जगह को क्यों कहते थे हरम?

जब-जब मुगल काल के इतिहास की बात की जाती है.

तब-तक लोगों की जुबान पर हरम का नाम भी आता है.

मुगल काल में हरम में शाही महिलाएं रहा करती थी. वहां उनके पूरे एश ओ  आराम की व्यवस्था होती थी.

बादशाह अकबर के शासन में लगभग 5 हजार के करीब शाही महिलाएं रहती थीं.

हरम की देखरेख की जिम्मेदारी किन्नरों के पास हुआ करती थी. वहां पुरुषों का जाना बिल्कुल बैन था.

हरम में शाही महिलाएं और दासियां रहती थी. हरम में सिर्फ बादशाह को आने की इजाजत थी.

इसके अलावा और कोई पुरुष हरम में नहीं आ सकता था. यहां की सुरक्षा इसलिए  किन्नरों को सौंपी गई थी.

हरम शब्द अरबी के हराम शब्द से बना है. जिसका मतलब होता है वर्जित.