शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। जहां एक कार ने पैदल जा रही दो महिलाओं को कुचल दिया। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरी घटना भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे की है। मिली जानकारी के मुताबिक, दो महिलाओं सड़क के किनारे से जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने महिलाओं को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में राजीया नाम की महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

ये भी पढ़ें: 3 साल के मासूम से स्कूल में ज्यादती मामलाः SIT ने 360 पेज का चालान किया पेश, 14 अक्टूबर को अगली पेशी

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को हमीदिया अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने पर उसे चिरायु हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश T20 मैच आज: टिकटों की ब्लैकमेलिंग करने पर होगी कार्रवाई, स्टेडियम के बाहर सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m