लखनऊ. शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. सपा नेत्री सुमैया के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. सुमैया का आरोप है कि उन्हें घर में नजरबंद किया गया है. उन्होंने कहा कि आज हम लोग यति नरसिंहानंद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देने जा रहे थे. पुलिस ने हमें घर से निकलते ही रोक लिया. यति नरसिंहानंद ने जो पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी की है यह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ें- लापरवाही बनी कालः श्रमिकों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 1 की मौत, 19 मजदूर घायल, जानिए आखिर कैसे हुआ हादसा…
बता दें कि यति नरसिंहानंद ने बीते दिन पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर प्रदेश के साथ कई राज्यों में लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई थी. मामला इतना तुल पकड़ा कि कई जगहों पर प्रदर्शन कर पथराव भी किया गया. कैला भट्टा क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. जिसको देखते हुए शनिवार को पुलिस ने यति नरसिंहानंद को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- छात्र, शिक्षिका और गंदा कामः ट्यूशन टीचर पर दिल हार बैठा 10वीं का छात्र, MMS बनाकर कई बार बनाया शारीरिक संबंध, फिर जो किया…
पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गाजियाबाद पुलिस ने 2 एफआईआर और 1 एफआईआर ठाणे के मुंब्रा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का आरोप है कि डासना मंदिर के महंत ने समाज को बाटने और नफरत फैलाने की संगठित कोशिश की है. उन्होंने ऐलान किया है कि वह उनके खिलाफ देशभर में FIR दर्ज करवाएंगे और राष्ट्रीय अभियान चलाएंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक