Delhi Ramlila Video: देशभर में नवरात्रि (Navaratri) के अवसर पर कई जगहों पर रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है। इसी बीच दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) में चल रही रामलीला के दौरान एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है। भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक (Sushil Kaushik) को अचानक हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई। सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे। सुशील कौशिक 32 वर्षों से रामलीला से जुड़े हुए थे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल दिल्ली के शाहदरा में भी कल रात रामलीला चल रही थी। इसी बीच भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स को अचानक सीने में दर्द हुआ। सीने का दर्द इतना बढ़ गया कि वो रामलीला के बीच ही सीने पर हाथ रखकर मंच के पीछे चला गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक पेशे से थे प्रॉपर्टी डीलर
शाहदरा में चल रही रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले शख्स का नाम सुशील कौशिक था। सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और वो विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे। बता दें कि 45 वर्ष के सुशील कौशिक भगवान राम के भक्त थे और वो रामलीला में हमेशा भगवान राम का ही किरदार निभाते थे।
हार्ट अटैक का वीडियो हो रहा वायरल
शाहदरा में चल रही रामलीला को देखने का आए दर्शकों के फोन के कैमरे में ये पूरा हादसा कैद हो गया। जिसमें देखा जा सकता है कि भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक मंच पर हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे थे कि तभी उनके सीने में दर्द होता है। पहले तो वो सीने पर हाथ रखकर उसे दबाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब दर्द असहनीय हो जाता है तो तुरंत मंच के पीछे चले जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें