शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के समीप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) गुजरात के साथ एक फैक्ट्री से करीब 1800 करोड़ रुपए की ड्र्ग्स बरामद की है। दरअसल के नजदीक एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर यह ड्रग्स बरामद की है। भोपाल के नजदीक बंगरसिया में ड्रग्स बनाई जा रही थी। बंगरसिया के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल इस्टेट) इलाके में बनाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि गुजरात के सूरत में पकड़ाए आरोपियों से मिली लिंक के बाद भोपाल में कार्रवाई हुई है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एक आरोपी अमित चतुर्वेदी सुल्तानाबाद भोपाल का और दूसरा आरोपी सान्याल वाने नासिक का है। सान्याल 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। मुंबई के अर्थर रोड जेल में पिछले 5 साल से बंद था। फैक्ट्री भोपाल के एके सिंह की है। गुजरात ATS और NCB दोनों आरोपियों को लेकर भोपाल से रवाना हो गई। 6 महीने पहले आरोपियों ने फैक्ट्री किराए पर ली थी। 3 से 4 फैक्ट्री में ड्रग्स बनाई जा रही थी। करीब 25 किलो एमडी ड्रग्स रोज बनाई जाती थी। ड्रग्स बनाने की सामग्री ग्राइंडर्स, मोटर्स, ग्लासफ्लॉस, हीटर्स को जब्त गुजरात एटीएस ने जब्त की है। 907 किलो एमडी जिनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1800 करोड आंकी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m