रणधीर परमार, छतरपुर। “पहले चोरी फिर सीनाजोरी” यह कहावत छतरपुर में चरिर्थात् होती दिखाई दी है. जहां शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. गनीमत रही है कि हमले में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, इस मामले में पुलिस को 1 ही आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. जबकि अन्य आरोपी भाग निकले.

दरअसल, यह मामला बागेश्वर धाम के स्थित सदना गांव का है. जहां रविवार को आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंची. इस दौरान आरोपियों ने टीम को घेरा लिया और उन्होंने टीम के साथ छीना-झपटी की. इसी बीच अन्य आरोपी भाग निकले. जबकि पुलिस ने 13 लीटर शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- वन भूमि पर अवैध कब्जा: घात लगाकर बैठे थे अतिक्रमणकारी, डिप्टी रेंजर के पहुंचते ही कर दिया हमला, अस्पताल में भर्ती

हालांकि, इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य आरोपियों के बारे पूछताछ कर रही है. साथ ही अवैध शराब को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि जिले में तेजी से अवैध तरीके से शराब का काला कारोबार चलाया जा रहा है, जिस पर पुलिस लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- MP की फैक्ट्री में बन रही थी ड्रग्स, NCB ने ATS गुजरात के साथ 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद की

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m