अरविन्द मिश्रा ,बलौदाबाजार। जिले सहित प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम सेवा उपलब्ध कराने के प्रति कृतसंकल्पित तिवारी परिवार द्वारा अब बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में अत्याधुनिक मशीनों, ऑपरेशन थियेटर सहित 180 बिस्तरों वाला सुसज्जित चिकित्सालय का निर्माण किया गया, जिसका 7 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री एवं बलौदाबाजार विधायक टकराव वर्मा सहित विशिष्ट अतिथि शुभारंभ करने जा रहे हैं।
इसकी सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। चंदा देवी अस्पताल 2001 से स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है। बलौदाबाजार के पूर्व विधायक स्व. बंशराज तिवारी द्वारा अपनी स्व. पत्नी के नाम 2001 में स्थापित चंदा देवी अस्पताल लगातार क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा देता आ रहा है और अब इसमें विस्तार करते हुए जिले सहित प्रदेशवासियों को 180 बिस्तर से युक्त एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण सेवा देने जा रहा है।
डॉ. प्रमोद तिवारी, क्षेत्र के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक, अपने माता-पिता की आज्ञा को शिरोधार्य कर चंदा देवी अस्पताल का संचालन 2001 से एक छोटे से कमरे में कर रहे थे। वही अब इसे आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र और पुत्रवधू डॉ. नितिन एवं डॉ. गीतिका शंकर तिवारी ने आगे बढ़ाया और राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवा का लाभ क्षेत्र सहित राज्यवासियों को देने जा रहे हैं, जो 7 अक्टूबर से मिलने लगेगा।
इस संबंध में चंदा देवी अस्पताल के संचालक डॉ. नितिन तिवारी, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, ने बताया कि हमारे बाबूजी स्व. बंशराज जी तिवारी के सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है और अब हम इसमें एक कदम और बढ़ाते हुए स्वास्थ्य सेवा का विस्तार कर रहे हैं। 2001 में बजरंग चौक में एक छोटे से कमरे से पूज्य पिताजी डॉ. प्रमोद तिवारी ने इसकी शुरुआत की थी और लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं। वही अब हम इसे चिकित्सा सेवा में विस्तार करते हुए श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम चिकित्सा सेवा हेतु तत्पर हैं, जिसका शुभारंभ 7 अक्टूबर, सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल अब अपने नए स्वरूप में अत्याधुनिक मशीनों, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ सर्व सुविधायुक्त 180 बिस्तरीय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं कार्डियक सेंटर के नए परिसर में हृदय रोग कैथ लेब, एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, मस्तिष्क रोग, कैंसर कीमोथेरेपी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज, हेपा फिल्टर युक्त मॉड्यूलर आईसीयू, एनआईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस, आईवीएफ, एमआरआई जैसी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध होंगी। साथ ही, मरीजों को शासन द्वारा एवं विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली चिकित्सकीय लाभ प्रदान किए जाएंगे।
डॉ. नितिन तिवारी ने आगे कहा कि 24 घंटे की निरंतर श्रेष्ठतम स्वास्थ्य सेवा के संकल्पों के साथ हम और हमारा स्वास्थ्य परिवार हमारे नगर, जिले, के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र और राज्यवासियों को सेवा देंगे और हमारे बाबूजी स्व. पंडित बंशराज जी तिवारी के सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें