MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जनजातियों के समग्र विकास में लगी सरकार

मध्य प्रदेश सरकार जनजातियों के समग्र विकास में लगी है। जनजातीय विकास योजनाओं का बजट 23.4 प्रतिशत बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जनजातीय वर्ग के कल्याण और इन्हें समर्थ बनाने की यह संवेदनशील पहल है। प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जनजाति (उप योजना) के लिये 40 हजार 804 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है। जो कि 2023-24 की तुलना में 3,856 करोड़ रुपए (करीब 23.4 प्रतिशत) अधिक है। पढ़ें पूरी खबर

 MP की बंद फैक्ट्री में बन रही थी ड्रग्स

 राजधानी भोपाल के समीप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) गुजरात के साथ एक फैक्ट्री से करीब 1800 करोड़ रुपए की ड्र्ग्स बरामद की है। दरअसल के नजदीक एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर यह ड्रग्स बरामद की है। भोपाल के नजदीक बंगरसिया में ड्रग्स बनाई जा रही थी। बंगरसिया के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल इस्टेट) इलाके में बनाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि गुजरात के सूरत में पकड़ाए आरोपियों से मिली लिंक के बाद भोपाल में कार्रवाई हुई है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

25 घंटे के सत्याग्रह पर बैठेंगे कांग्रेस नेता

मध्यप्रदेश में बच्चों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर सत्याग्रह किया जाएगा। कांग्रेस नेता 25 घंटे के सत्याग्रह पर बैठेंगे। सत्याग्रह राजधानी भोपाल स्थित रोशनपुरा चौराहा पर होगा। 08 अक्टूबर को कांग्रेस की बेटी बचाओ अभियान के तहत सत्याग्रह होगा। पढ़ें पूरी खबर

‘गरबा है या डिस्को बार?’

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक गरबा कार्यक्रम के आयोजन के दौरान अश्लील गाना बजाया गया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद बीजेपी और VHP ने आयोजनकर्ताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शिकायत के बाद SDM ने कार्रवाई करते हुए दी गई परमिशन को निरस्त कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

‘मेहमान’ वाले बयान के बाद अब क्या बोले स्कूल शिक्षा मंत्री?

अतिथि शिक्षकों को ‘मेहमान’ बताने वाले बयान के बाद मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की जमकर आलोचना हुई। इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। जिसके बाद अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि “अतिथि शिक्षक हमारे बच्चे की तरह हैं, हम उनके गार्जियन की तरह।” नियमितीकरण की मांग को लेकर भी उन्होंने बयान दिया। पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीणों को 6 करोड़ का फटका

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बिजनेस के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. सैकड़ों लोगों को इस जाल में फंसाया गया. इस मामले में पीड़ितों के शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. यह मामला मछंड चौकी और रौन थाना क्षेत्र का है. पढ़ें पूरी खबर

भिंड ग्वालियर हाइवे पर सियासत

भिंड ग्वालियर इटावा हाइवे को सिक्स लाइन बनाने की मांग पर हाल ही में भिंड दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह इस मांग को लेकर मेरे साथ दिल्ली चले और में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सिक्स लाइन मंजूर कराने का प्रयास करूंगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बयान पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि बड़ी हास्यास्पद बात है कि केंद्र सरकार के मंत्री को सिक्स लाइन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहारा लेना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर

जिला सहकारी बैंक में लगी आग

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिला सहकारी बैंक में भीषण आग लग गई। कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जलकर स्वाहा होने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर

3 साल के मासूम से स्कूल में ज्यादती मामला

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 साल के मासूम से एक निजी स्कूल में ज्यादती मामले में पुलिस ने चालान पेश कर दिया है। 360 पेज का चालान पेश किया गया है। पीड़ित बच्ची आरोपी को डैडी अंकल कहकर पुकारती थी, आरोपी पहले भी उसे गलत नीयत से टच कर चुका था। एफआईआर से 6-7 दिन पहले भी उसने बच्ची के प्राइवेट पार्ट को टच किया था। पढ़ें पूरी खबर

विधायक के भतीजे की गुंडागर्दी

कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के भतीजे की गुंडागर्दी सामने आई है। विधायक के भतीजे ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश यूथ महासचिव के साथ हमला कर मारपीट की है। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के पड़ाव चौराहा पुल की है। पीड़ित का आरोप है कि कांग्रेस विधायक नहीं चाहते वहां राजनीति में आगे बढे़। मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

 AICC ने बनाई 2 समिति

 मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने दो सीटों के उपचुनाव को लेकर समिति बनाई है। AICC ने विजयपुर और बुधनी को लेकर दो कमेटी का ऐलान किया है। यह समिति बूथ कमेटी की समीक्षा करेगी। सही वर्किंग नहीं होने पर कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m