लखनऊ. राजधानी लखनऊ में कई क्षेत्र डेंगू की चपेट में आ गए हैं. लखनऊ में रविवार को डेंगू के 55 मरीजों की पुष्टि की गई है. ये मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों से मिले हैं. जिसमें इंदिरा नगर, चंदन नगर, ऐशबाग, अलीगंज, चिनहट, सरोजिनी नगर जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक शहर में डेंगू के 55 और मलेरिया के 7 मरीज मिले. जिसमें इंदिरा नगर में 9, चंदर नगर में 8, अलीगंज में 7, एनके रोड में 3, टूडियागंज में 5, बीकेटी में 3, इटौंजा में 2, रेडक्रास में 3, सिल्वर जुबली में 9, चिनहट में 1, सरेाजनी नगर में 1, ऐशबाग में 4 मरीजों की पुष्टी की गई है.

इसे भी पढ़ें : ये है यूपी सरकार का सुशासन : इंसान तो इंसान, मवेशियों के हक पर डाल रही डाका, बछियों के वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा, केंद्रीय पोर्टल पर हुआ खुलासा

बता दें कि शहर में पिछले 11 दिन में अब डेंगू के 425 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. अचानक से बढ़े डेंगू मरीजों के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. लखनऊ के अस्पतालों में 200 से ज्यादा डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है.