Chennai Air Force Chaos: चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की 92वीं एनिवर्सरी के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया है। हे इंडियन एयफोर्स के एयर शो (Indian Air Force Air Show) में दम घुटने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 200 लोग अस्पताल में भर्ती है। एयरफोर्स के एयर शो को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग फंस गए। माना जा रहा है कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

रेप के आरोपी जानी मास्टर से छिना गया नेशनल अवॉर्ड, स्त्री-2 के गाने ‘आई नहीं…’ और पुष्पा के गाने ‘श्रीवल्ली…’ से फेम मिला था, सेरेमनी में शामिल होने पर रोक- Jani Master

एयर शो देखने के लिए इतनी ज्यादा भीड़ पहुंच गई थी कि मरीना से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी हो गया था और वाहन एक ही स्थान पर काफी समय तक खड़े रहे। ट्रैफिक जाम की वजह से एयर शो देखकर वापस लौट रहे लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

छत्तीसगढ़-एमपी-यूपी के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अक्टूबर में इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट- Train Cancelled

एयर शो में शामिल हुए थे 16 लाख लोग

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर शो देखने के लिए सुबह 11 बजे से पहले ही लोग मरीना बीच पर इकट्ठे हो गए थे। कई लोग तेज धूप से बचने के लिए छाते का सहारा लेते देखे गए। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से आयोजित इस एयर शो में करीब 16 लाख लोग शामिल हुए। यह सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला। हालांकि, हजारों लोग सुबह 8 बजे ही कड़ी धूप में अच्छी जगह पाने के लिए इकट्ठे हो गए थे।

‘कल सौरभ भारद्वाज नहीं, इस देश का जनतंत्र BJP के पैरों पर कराह रहा था…’, मार्शलों की नियुक्ति पर गरजे अरविंद केजरीवाल- Kejriwal On Marshal Appointment

पानी को भी तरसे लोग

कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कई बुजुर्ग लोग गर्मी के कारण बेहोश हो गए। भीड़ की परेशानी को और बढ़ाते हुए, आस-पास के पानी के विक्रेताओं को हटा दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाया। जैसे ही शो खत्म हुआ भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने का प्रयास किया, जिससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। धूप और भीड़भाड़ से थके हुए कई लोगों की मदद के लिए आसपास के लोग आए और जरूरतमंदों को पीने का पानी दिया।

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिला ‘कनखजूरा’! श्रद्धालु के दावे से मचा कोहराम, लड्डू में बीफ की चर्बी और गांजा मिलने के दावे के बाद अब नया विवाद- Tirumala Tirupati

डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद पहुंचाया गया था अस्पताल

सूत्रों के मुताबिक, एयर शो देखने पहुंचे लोगों में से जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें शुरू में डिहाइड्रेशन की शिकायत मिली थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

HiBox App Scam: 500 करोड़ के हाईबॉक्स मोबाइल ऐप स्कैम में फंसी रिया चक्रवर्ती, एल्विश यादव-भारती सिंह, दिल्ली पुलिस ने भेजा समन

राफेल ने भी दिखाया अपना युद्धकौशल

एयर शो में राफेल समेत भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों ने अपना रणकौशल दिखाया। लड़ाकू विमानों ने मरीना के आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों को अपनी ताकत का आभास कराया। माना जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने की वजह से भारी संख्या में लोग एयर शो देखने पहुंचे थे।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H