शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के बंद पैक्ट्री में 1800 करोड़ के MD ड्रग्स मामले का तीसरे आरोपी हरीश आंजना को मंदसौर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी भोपाल की फैक्ट्री में बनने वाले ड्रग्स को अन्य राज्यों में सप्लाई करता था।

MP की फैक्टरी में बन रही थी ड्रग्स, NCB ने ATS गुजरात के साथ 1800 करोड़ की ड्र्ग्स बरामद की

हरीश आंजना नामक आरोपी को भोपाल पुलिस के इनपुट के आधार पर और मंदसौर पुलिस की मदद से गुजरात ATS ने गिरफ्तार किया। हरीश आंजना पुराना ड्रग सप्लायर और इस गिरोह में शामिल है। मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। भोपाल की बंद फैक्ट्री में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का हिस्सा मिला है। इंदौर, उज्जैन से ड्रग्स बनाने का केमिकल लाया जाता था। इतने बड़े रैकेट को विदेश से बैठकर संचालित करने की आशंका है। आरोपी ड्रग्स दुबई और UK तक सप्लाई करते थे।

1800 करोड़ के ड्रग्स मामला और सियासतः कांग्रेस बोली- सरकार का खुफिया तंत्र फेल,

MP में बदमाश बेखौफः गोली मारकर हत्या से फैली सनसनी, देर रात 18 साल के युवक को मारी गोली

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m