लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को लखनऊ में क्रिकेटिंग अंदाज देखने को मिला। यहां अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सीएम योगी क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने दो गेंदों पर शानदार शॉट लगाए। सीएम ने इस स्टेडियम में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने देश भर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए अधिवक्ताओं को खेल में टीम भावना के महत्व के बारे में नसीहत दी। 

Gangs Of UP: सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया Video, सरकार पर उठाए सवाल 

सीएम योगी ने कहा कि अगर हमारे सामने हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुजाइंश उतनी ही हो जाती है। खेल सबसे पहले एक टीम भावना के साथ हम सबको सम-विषम परिस्थिति में लड़ने की एक नई प्रेरणा देता है। 

X पर किया पोस्ट 

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया X पर इस कार्यक्रम के फोटो शेयर कर लिखा-“आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।  पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ इसके प्रमाण हैं। प्रतियोगिता में देश भर से सम्मिलित सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”