Ratan Tata Health Update: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा (86) ने अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बाद कहा कि वह ठीक हैं और बढ़ती उम्र के कारण जांच के लिए अस्पताल गए थे. उन्होंने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है.
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रतन टाटा ब्रीच कैंडी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं. उन्हें सोमवार को अस्पताल लाया गया था. उनका रक्तचाप काफी कम हो गया था.
रतन टाटा 1990 से 2012 तक समूह के चेयरमैन रहे (Ratan Tata Health Update)
28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते हैं. वह 1990 से 2012 तक समूह के चेयरमैन और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम चेयरमैन रहे. रतन टाटा समूह के चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख बने हुए हैं.
रतन टाटा ने उन्हें सौंपी गई विरासत को नए स्तर पर पहुंचा दिया है. उन्होंने अपने साम्राज्य में एयर इंडिया को भी शामिल कर लिया है. उन्होंने विदेशी कंपनी फोर्ड के लग्जरी कार ब्रांड लैंड रोवर और जगुआर को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें