RBI MPC Meeting Update: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक आज सोमवार (7 अक्टूबर) से शुरू हो रही है. यह तीन दिवसीय बैठक 9 अक्टूबर तक चलेगी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में ब्याज दर पर फैसला लिया जाएगा.

सरकार ने 1 अक्टूबर को मौद्रिक नीति समिति में राम सिंह, सौगत भट्टाचार्य और नागेश कुमार समेत तीन नए बाहरी सदस्यों की नियुक्ति की है. एमपीसी में 6 सदस्य हैं, जिनमें से तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा और कार्यकारी निदेशक राजीव रंज हैं.

जबकि, तीन बाहरी सदस्यों को केंद्र सरकार चार साल के लिए नियुक्त करती है. वर्तमान में एमपीसी के बाहरी सदस्य नई दिल्ली की प्रोफेसर आशिमा गोयल, प्रोफेसर जयंत वर्मा और वरिष्ठ सलाहकार शशांक भिड़े हैं. इनका कार्यकाल इसी सप्ताह समाप्त हो रहा है.

राम सिंह दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक हैं, डॉ. नागेश कुमार इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के निदेशक और मुख्य कार्यकारी हैं. सौगत भट्टाचार्य अर्थशास्त्री हैं.

मौद्रिक नीति समिति की पिछली बैठक अगस्त में हुई थी

मौद्रिक नीति समिति की पिछली बैठक अगस्त में हुई थी, जिसमें समिति ने लगातार 9वीं बार दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. अब इस बैठक में भी ब्याज दरों में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

आरबीआई गवर्नर बैठक के फैसलों की जानकारी 9 अक्टूबर को ही देंगे. यह बैठक हर दो महीने में होती है. आरबीआई ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थीं.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.5% की कटौती की

इससे पहले 18 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.5% की कटौती की थी. चार साल बाद हुई इस कटौती के बाद ब्याज दरें 4.75% से 5.25% के बीच रहीं. अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, इसलिए इसके केंद्रीय बैंक का हर बड़ा फैसला दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करता है.