रायबरेली. सीबीआई (CBI) मुंबई की टीम ने रायबरेली में छापा मारा है. मामला चश्मों की आपूर्ति से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक चश्मों की आपूर्ति के बदले रिश्वत मांगी गई थी. इस मामले में 2 अफसर समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को लखनऊ लाया गया है. जिन्हें आज सीबीआई अदालत में पेश किया गया. बता दें ये पूरा मामला रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का है.
दरअसल, रविवार को मुंबई से आई सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) की टीम ने मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री समेत आरोपियों के कई ठिकानों पर रेड मारी थी. टीम ने फैक्ट्री के चीफ डिपो मेटीरियल सुप्रीटेंडेंट रंजीत यादव, वार्ड अफसर अरविंद कुमार और बाहरी व्यक्ति रिंकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका मेडिकल चेकअप कराने के बाद उन्हें लखनऊ लाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक