अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मिलने वाले प्रसाद का पैकेट बदला जा रहा है। अब इस पैकेट पर महाकाल मंदिर की तस्वीर और ओम का चिन्ह नहीं दिखेगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए मंदिर समिति को 3 महीने का समय दिया था। हालांकि मंदिर समिति ने कोर्ट से इस आदेश पर अमल के लिए समय मांगा था। मंदिर समिति के इस फैसले के बाद प्रसाद के पैकेट को लेकर चर्चा में है।

बड़ी खबर: बागेश्वर धाम में खाद्य विभाग का छापा, प्रसाद की दुकानों सहित होटलों में दी दबिश

श्री महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू प्रसादी के पैकेट पर छपे ओम (ॐ) और मंदिर के शिखर को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद पर मंदिर प्रबंधन समिति ने बड़ा फैसला लिया है। अब लड्डू प्रसादम् के पैकेट की डिजाइन बदली जाएगी। इसके बदले नए डिजाइन के पैकेट तैयार किए जाएंगे। अब आने दिनों में प्रसाद तो मिलेगा किंतु प्रसाद का पैकेट (डिब्बा) का स्वरूप बदल जाएगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का बड़ा बयान: बोले- झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर NRC लागू किया जाएगा,

भोपाल ड्रग्स मामले में सियासत: कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पर उठाए सवाल, कहा- मुख्यमंत्री को निष्क्रिय साबित करने की बताई अंदरुनी साजिश, BJP ने किया पलटवार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m