Rajasthan News: सोमवार को श्रीगंगानगर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. यह पटवारी, सूरतगढ़ के संगीता क्षेत्र में एक किसान से गिरदावरी (जमीन का सर्वे) करने के बदले रिश्वत मांग रहा था. एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि पटवारी मुकेश कुमार को ₹20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
किसान श्रवण कुमार, जो संगीता तहसील के निवासी हैं और 46 बीघा जमीन के मालिक हैं, ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने बताया कि पटवारी उसकी जमीन की गिरदावरी करने के लिए प्रति बीघा 1,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. श्रवण ने बताया कि अब तक 25 बीघा जमीन की गिरदावरी हो चुकी थी और इसके बदले पटवारी ने 25 हजार रुपये मांगे थे.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जांच की और रिश्वत मांगने की पुष्टि की. तय योजना के अनुसार, सोमवार को किसान ने पटवारी को 20 हजार रुपये दिए और उसी समय एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
यह कार्रवाई पटवारी के निजी कार्यालय में हुई, जहां से वह अधिकतर काम करता था, क्योंकि वह अपने सरकारी कार्यालय में बहुत कम बैठता था. आरोपी को गिरफ्तार कर सूरतगढ़ पुलिस थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- ललन सिंह को मिला नीरज कुमार का समर्थन, JDU नेता ने कहा- उन्हें सबकुछ पता, राजद को लेकर कही ये बात
- पंजाब के तापमान में हल्का इजाफा, मौसम शुष्क, बारिश की संभावना नहीं
- यूरेशिया ग्रुप की बैठक का आज पहला दिन: मंत्री, महापौर और सांसद ने 25 देश के 200 प्रतिनिधियों का किया स्वागत, सभी डेलिगेट्स यूरेशिया पार्क में करेंगे वृक्षारोपण
- Parliament Winter Session 2024 Live: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित
- पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी चोरी: CCTV से बचने चोर का अजब जुगाड़, देखकर पकड़ लेंगे माथा