क्रिकेट का इतिहास रिकॉर्ड बुक से भरा पड़ा है. यह एक ऐसा खेल है, जिसमें हर एक रिकॉर्ड स्पेशल होता है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट जगत में 5 ऐसे स्टार गेंदबाज हुए, जिन्होंने पूरा करियर निकाल दिया 

उनके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज सिक्स नहीं मार पाया.

1. डेरेक प्रिंगल (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज डेरेक प्रिंगल ने अपने पूरे करियर में 30 टेस्ट मैच खेले.

2. कीथ मिलर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज कीथ मिलर ने 55 टेस्ट मैचों में 170 विकेट हासिल किए.

3. मोहम्मद हुसैन (पाकिस्तान)

पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद हुसैन ने अपने करियर में 27 टेस्ट मैच खेले और 5,910 गेंद फेंकी.

4. मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के लिए 1976 से 1989 तक खेलने वाले मुदस्सर नजर ने 76 टेस्ट और 112 वनडे मैच खेले.

5.नील हेवक (ऑस्ट्रेलिया)

नील हेवक ने 1963 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया और 27 टेस्ट मैच खेले. 

किसने किया था बबलगम का अविष्कार, कैसे आया था इसे बनाने का आइडिया?